रामनगर । जंगल से निकलकर सड़क पर आये एक खतरनाक जंगली हाथी ने मुख्य सड़क पर आकर वाहनो की आवाजाही ठप्प करते हुये दो वाहनो पर हमला कर दिया। हमले में आधा दर्जन से अधिक चोटिल होने की खबर है, जिनका उपचार रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया है।
हाथी के हमले का क्षेत्र कालागढ़ टाइगर रिजर्व में स्थित मोहान से मरचूला मार्ग पर करीब नौ किमी दूर रहा। जहां पर जंगल से निकलकर एक जंगली हाथी ने वाहनो की आवाजाही ठप्प करते हुये दो वाहनो पर तोड़फोड़ करते हुये यात्रियो पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनो वाहनो में सवार महिला सहित करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सको ने जयंती देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम हरड़ा जिला अल्मोड़ा हालत नाजुक देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद उसे उपचार के लिये हायर सेन्टर के लिये रैफर कर दिया, जबकि बाकी मामूली घायलो को उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। दूसरी ओर हाथी के उत्पात के बाद वन-विभाग का गश्ती दल मौके पर पहुंच गया जहां पर हमलावर हाथी को जंगल में धकेलने के प्रयास किये जा रहें हैं।