सरकार की उदासीनता से क्षुब्ध घायल एथलीट गरिमा के पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी,कहा 28 दिसंबर को करेंगे आत्मदाह

injured athlete Garima’s father warns of self-immolation, says he will commit suicide on December 28

garima ka pita

यहां देखें संबंधित वीडियो

garima ka pita

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा — अल्मोड़ा के द्वाराहाट तहसील के छतगुल्ला निवासी पूरन चन्द्र जोशी उदासीनता के चलते राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं। घायल एथलीट गरिमा जोशी के पिता पुत्री के इलाज के लिए कई जगह जा चुके हैं केवल आश्वासन ही उन्हें नसीब हुआ है।

वक्त के मारे पूरन जोशी इसी वर्ष अपनी पत्नी और भाई को भी खो चुके हैं। अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट भी आ गया है उस पर खिलाड़ी गरिमा के उपचार की चिंता उन्हें खाए जा रही है।

अब घायल एथलीट गरिमा जोशी के पिता पूरन चंद्र जोशी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु मांगी है। साथ ही राज्य सरकार पर बेटी के इलाज में नाम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। परेशान हो चुके पूरन जोशी ने कहा कि इस माह के अंत यानी 28 दिसंबर तक उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो वह आत्मदाह को मजबूर होंगे।

अल्मोड़ा पहुंचे पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि वह राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन को लेकर डीएम कार्यालय गए थे। उन्होंने कहा उसकी बेटी गरिमा एथलीट है। सड़क हादसे में वह घायल हो गई थी। इधर, पत्नी भी कैंसर से जूझ रही थी। उन्होंने कहा घायल बेटी और पत्नी का उपचार कराते वह कर्ज में डूब चुके हैं। कहा परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया। बताया कि कैंसर से जूझ रही पत्नी की हाल ही मौत हो चुकी है।

उन्होंने राज्य सरकार पर बेटी के इलाज के नाम पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया। अवगत कराया बीते 8 नवंबर को अपनी इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र भेजा था। लेकिन आज तक उनके दिये गये प्रार्थना पत्र पर की गई समुचित कार्रवाई से उन्हें अवगत नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा पुन: इस संबंध में प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। दिये गये प्रार्थना पत्र में 28 दिसंबर तक कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह उसी दिन अल्मोड़ा जिले के किसी तहसील मुख्यालय में आत्मदाह कर लेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos