सहकारिता निदेशालय को अल्मोड़ा से हटाए जाने की सुगबुगाहट पर लोग नाराज, दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में ​स्थित सहकारिता विभाग के निदेशालय को दून स्थानांतरित करने की सुगबुगाहट से लोगों में नाराजगी पैदा होने लगी है। इससे पूर्व अल्मोड़ा…

b kar
https://uttranews.com/2019/06/26/heres-getting-499-rupees-at-led-tv-in-almora/

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में ​स्थित सहकारिता विभाग के निदेशालय को दून स्थानांतरित करने की सुगबुगाहट से लोगों में नाराजगी पैदा होने लगी है। इससे पूर्व अल्मोड़ा से बायोईधन बोर्ड को यहा से स्थानांतरित किया जा चुका है। लोगों ने पर्वतीय क्षेत्रों से इस तरह कार्यालयों को ब्यूरोक्रेसी की सुविधा के लिए देहरादून स्थानांतरित किए जाने का कड़ा विरोध किया है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सरकार की इस नीति पर कड़ा एतराज जताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अबिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में यह कार्यालय 2001 में स्थापित किया गया था। लेकिन अब देहरादून को स्थाई राजधानी बनाने के षड़यंत्र के तहत यहां से इस कार्यालय को यहां से देहरादून स्थानांतरित करने की कोशिश की जा रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कतिपय स्वार्थी लोग जिनाक पर्वतीय राज्य से कोई लगाव नहीं है उनकी शह पर इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को इस प्रकार के षड़यंत्रकारी तत्वों पर कार्रवाई कर यह संदेश देना चाहिए कि सरकार राज्यआंदोलनकारियों के सपनों के अनुसार कार्य करती है और पर्वतीय राज्य का हित देखती है।

b kar