Pithoragarh: आंगनबाड़ी वर्करों ने प्रदर्शन कर उठाई मांगें

पिथौरागढ़ सहयोगी। उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन जनपद इकाई की तरफ से आंगनबाड़ी वर्करों की समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को…

431dbdb3bdf74f6005ba97113c02ac0c

पिथौरागढ़ सहयोगी। उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन जनपद इकाई की तरफ से आंगनबाड़ी वर्करों की समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अनेक मांगें उठाईं। 

आंगनबाड़ी वर्करों ने उनका स्थायीकरण कर राज्य कर्मचारी घोषित करने तत्काल इस आशय का प्रस्ताव राज्य ​मंत्रिमंडल से पारित कर केंद्र को भेजने की मांग करी। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्करों का न्यूनतम मासिक वेतन 21 हजार करने, मिनी आंगनबाड़ी में सहायिक का पद सृजित करने और मिनी केंद्रों को पूर्ण केंद्र का दर्जा देते हुए मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को भी समान कार्य के लिए समान वेतन का नियम लागू करने, सेवानिवृत्ति के बाद आंगनबाड़ी वर्करों को मासिक पेंशन सुविधा देने और राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान करने समेत अनेक मांगें उठाई हैं। 

प्रदर्शन में यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दीपा पांडेय, दया पाठक, अनीता रावत, रेनू विश्वकर्मा, भगवती जोशी, सरस्वती, जानकी भंडारी, कुनी देवी, कंचन, कविता कोहली, शशि प्रभा, रुक्मणी बिष्ट और ललिता भट्ट आदि शामिल थे।