आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वह्टशप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट किए जाने से वर्कर्स नाराज विभाग के कर्मचारी पर लगाया आरोप

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वह्टशप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट किए जाने से वर्कर्स नाराज विभाग के कर्मचारी पर लगाया आरोप

अल्मोड़ा: आगनबाड़ी वर्कर्स के लिए विभाग की ओर से बनाए गए व्हटशएप ग्रुप पर अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट होने से आगनबाड़ी वर्कर्स नाराज हैं.

उनका आरोप है कि विभागीय कार्य संपादन के लिए यह ग्रुप बनाया गया था , जिसमें 70 महिलाएं जोड़ी गई हैं जबकि एक विभागीय पुरुष कर्मी भी ग्रुप में शामिल किया गया था लेकिन 14 फरवरी को इस ग्रुप में एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसके बाद सभी महिला कार्यकर्ता आहत हैं.

घटना के बाद संगठन के पदाधिकारी महिला थाना पहुंचे और उक्त कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करने की बात कही है. मामले को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों में गहरा रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि इस घटना से उन्हें काफी मानसिक वेदना हुई है.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1