अंगद के पैर तक नहीं हिला पाए रावण के योद्धा

ढौरा में किया गया अंगद रावण के प्रसंग का मंचन अल्मोड़ा:- लमगड़ा ब्लाँक के ढौरा में रामलीला मंचन की धूम मची हुई है| शुक्रवार को…

ढौरा में किया गया अंगद रावण के प्रसंग का मंचन

अल्मोड़ा:- लमगड़ा ब्लाँक के ढौरा में रामलीला मंचन की धूम मची हुई है| शुक्रवार को यहां अंगद रावण मंचन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े, युद्ध से पूर्व रावण को समझाने गए रामदूत अंगद ने रावण को समझाने की भरपूर प्रयास किया लेकिन अहंकारी रावण घमंड मे चूर दिखा क्रोध में आए अंगद ने जमीन पर अपना पैर जमा दिया और उसे हिलाने की चेताननी दे डाली रावण को कोई भी योद्धा अंगद के पैर को टस से मस नहीं कर पाया| इस दौरान पूर्व प्रमुख महेन्द्र सिंह मेर, राजेन्द्र डसीला, हरीश सतवाल, कमल सिंह, रणजीत सिंह अधिकारी, आनंद सिंह अधिकारी, किशन सिंह अधिकारी, खीम राम, हिमांशु अधिकारी, दीपक फर्त्याल, हेम आर्या, दीपक अधिकारी, कमलेश अधिकारी, पवन कुमार आदि मौजूद थे|