भाजपा के नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस के राहुल गांधी
सोशल मीडिया पर दोनों की छवि में काफी अंतर
ललित मोहन गहतोड़ी की कलम से
राहुल में मोदी तलाश रहे क्षत्रपों को यह समझना अभी जरूरी है कि सत्ताधारी भाजपाइयों की बुलंदी का ग्राफ सोशल मीडिया सहित आमजन के दिलो-दिमाग पर बढ़-चढ़कर हिलोरे मार रहा है। ऐसे मेंं आगामी लोकसभा चुनावों में राहुल को मोदी के सामने रखकर चुनावी माहौल तैयार करना एक रणनीति का हिस्सा है। या फिर महागठबंधन के रूप में शतरंजी बिसात पर किसी मोहरे को सामने कर बैठे-बिठाए शह और मात की गुपचुप तैयारी चल रही है।