लालकुआं। बढ़ती मंहगाई के बीच जनता को एक और झटका लगा है।नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ोतरी कर दी है, वहीं दुग्ध उत्पादों में 10 से 20 रुपये तक की वृद्धि की गई है।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक की ओर से जारी सूचना के अनुसार 9 फरवरी से आंचल दूध और दुग्ध उत्पादों की दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत फुल क्रीम दूध 64 से बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड दूध 53 से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।