गुड न्यूज:आंचल ने उतारा स्किम्ड मिल्क पाउडर 19 अगस्त से होगी शुरुआत

अल्मोड़ा:- आंचल ब्रांड के तहत अपने उत्पाद जनता तक पहुंचाने वाले दुग्ध संघ ने स्किम्ड मिल्क पाउडर भी उतार दिया है, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना…

IMG 20190817 201742


अल्मोड़ा:- आंचल ब्रांड के तहत अपने उत्पाद जनता तक पहुंचाने वाले दुग्ध संघ ने स्किम्ड मिल्क पाउडर भी उतार दिया है, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिए जाने वाले इस मीठे व स्वादिस्ट स्किम्ड मिल्क पाउडर की जिले में 19 अगस्त को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया शुरुआत करेंगे| दुग्ध संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम 19 अगस्त को सुबह 10 बजे दुग्धसंघ में होगा, मुख्य विकास अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे|