Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर आखिरकार मथुरा में क्यों हुआ विवाद जाने पूरा मामला

आनंद अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर अब मथुरा में काफी विवाद शुरू हो गया है। गिरिराज मंदिर में सेवा करने वाले दीपचंद पुरोहित…

Anant-Radhika Wedding: Why did a controversy arise in Mathura over Anant Ambani's wedding card? Know the full story

आनंद अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर अब मथुरा में काफी विवाद शुरू हो गया है। गिरिराज मंदिर में सेवा करने वाले दीपचंद पुरोहित ने आरोप लगाया है की अनंत अंबानी का कार्ड दानघाटी मंदिर आए व्यक्ति ने यहां कार्ड नहीं दिया।

उनका कहना है कि केवल ठाकुर जी के चरणों में यह कार्ड स्पर्श कराया गया। फोटो खिंचवाया गया और फिर कार्ड वापस ले जाया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था उन्होंने इसकी शिकायत अब मंदिर कमेटी से की है।

आनंद अंबानी की शादी की चर्चा जोरों शोरों पर हैं। मथुरा में भी विभिन्न मंदिरों में कार्ड आए। बताया जा रहा है 11 जुलाई को मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा मंदिर गोवर्धन के सेवायत परिवार सदस्य मनोज शर्मा दानघाटी मंदिर में यह कार्ड लेकर पहुंचे थे। गिरिराज मंदिर के सेवायत दीपचंद पुरोहित का आरोप है कि यह कार्ड इस मंदिर में ही देना चाहिए था। कार्ड यहां नहीं दिया और कार्ड वापस ले गए। उन्होंने केवल कार्ड चढ़ाया और वापस ले गए।

पूछा तो कहा कि यह कार्ड जतीपुरा देना है। हमने कहा कि वहां तो कार्ड अलग आया होगा यह गिरिराज जी का निमंत्रण है, पर वह नहीं माने और यहां से कार्ड ले गए। इस बारे में कमेटी को लिखकर शिकायत की गई है। इस कार्ड को काफी महंगा माना जा रहा है। ऐसे कार्ड पर उठा विवाद काफी चर्चा में है।यहां इस मंदिर के लोग पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं वहीं कार्ड ले जाने वाले सेवायत का कुछ और ही कहना है। उधर कार्ड वितरण से जुड़े पवन चतुर्वेदी का कहना है कि कार्ड मनोज शर्मा के पास है और सही है।

मुकुट मुखारबिंद मानसी गंगा मंदिर सेवायत परिवार के सदस्य मनोज शर्मा ने बताया कि गिरिराजजी के सेवायत होने के नाते यह कार्ड पर्सनली मुझे दिया गया है। मेरे मन में आया कि ठाकुर जी के मंदिर में ले जाकर इसका चरण स्पर्श करा दिया जाए। हमने चरण स्पर्श करा दिया। बस यही बात है। कार्ड मेरे ही पास है।