आज होगी अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी, 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट, स्पेशल सिक्योरिटी का इंतजाम, जाने क्या है इस शादी में खास

Anant Ambani Radhika wedding security: जिस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार आज वह घड़ी आ गई। देश दुनिया के फेमस बिजनेसमैन…

Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding will take place today, more than 100 private jets, special security arrangements, know what is special in this wedding

Anant Ambani Radhika wedding security: जिस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार आज वह घड़ी आ गई। देश दुनिया के फेमस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई यानी कि आज मुंबई में होगी। बताया जा रहा है की शादी के फंक्शन में राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। साथ ही शादी में दुनिया के वीआईपी पर्सन भी शामिल होंगे। शादी के आयोजन के लिए खास सिक्योरिटी का इंतजाम भी किया गया है।

इंटरनेशनल इवेंट कंपनी संभाल रही शादी फंक्शन की जिम्मेदारी

अनंत अंबानी की शादी की तैयारी करीब 6 महीने पहले ही शुरू हो गई थी। बताया जा रहा है की शादी का जिम्मा एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड संभाल रही है। यह वही इवेंट कंपनी है जो बीसीसीआई से लेकर आईपीएल के कई इवेंट्स की तैयारी करती है। एंटीलिया के फंक्शन में साज सज्जा देखने से लेकर कंपनी खास इवेंट का जिम्मा भी लेती है।

मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फैमिली की सिक्योरिटी के लिए जहां Z प्लस सिक्योरिटी लगाई है। वही शादी के इवेंट के लिए
ISOS यानी इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ऑपरेशन की व्यवस्था भी है।

अनंत अंबानी की शादी में इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स

सिक्योरिटी की टीम में 10 NSG कमांडोज तैनात रहेंगे। देश-विदेश से आ रहे गेस्ट की सुरक्षा के लिए 200 इंटनेशनल गार्ड्स तैनात रहेंगे। सिर्फ यही नहीं अनंत अंबानी की शादी में भीड़भाड़ ज्यादा ना हो इसके लिए मुंबई पुलिस के करीब 100 से ज्यादा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी ड्यूटी पर रहेंगे

अनंत की शादी में गेस्ट के लिए 100 जेट विमान

अनंत अंबानी की शादी मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर से हो रही है। मेहमानों को वेन्यू तक पहुंचान के लिए अंबानी परिवार की तरफ से 25 वैनिटी वैन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मेहमानों को लाने से लेकर ले जाने तक मुकेश अंबानी ने 3 फॉल्कन-2000 के साथ ही करीब 100 प्राइवेट जेट विमान भी किराएं में लिए हैं। दिल्ली से मुंबई तक प्राइवेट जेट का किराया 10 से 40 लाख रुपये तक होता है।