बेतालघाट से निर्दलीय आनंदी देवी बनी ब्लॉक प्रमुख, गिरीश बने जेष्ठ प्रमुख

बेतालघाट से आनंदी देवी बनी ब्लाक प्रमुख, गिरीश बने जेष्ठ प्रमुख

betalghat.......
betalghat.......

उत्तरा न्यूज सहयोगी बेतालघाट: बेतालघाट ब्लाक प्रमुख चुनाव हेतु निर्दलीय आनंदी देवी व bjp की भावना जोशी में सीधी टक्कर हुई। चुनाव परिणाम के बाद आनंदी देवी ने भावना जोशी को 2 वोटो से पराजित कर ब्लाक प्रमुख पद पर विजय प्राप्त की। वहीं जेष्ठ प्रमुख के लिये गिरीश व पूजा के बीच मुकाबला था जिस पर गिरीश को 17 मत व पूजा को 15 मत मिले वही गिरीश भी 2 वोट ज्यादा पाकर जेष्ठ प्रमुख बने।