Almora- अभाविप ने अल्मोड़ा में CDS जनरल BIPIN RAWAT सहित सभी मृतकों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई द्वारा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त सैन्य हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के जवानों व…

IMG 20211208 WA0014 150x150 1

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई द्वारा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त सैन्य हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के जवानों व चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ जनरल विपिन रावत, मधुलिका रावत तथा अन्य सभी के निधन पर सभी पुण्य आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान प्रदेश सह मंत्री राजन चन्द्र जोशी ने कहा वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर विचलित करने वाली है। आज देश ने एक जांबाज सैनिक और आदर्श नागरिक खो दिया है। मृतक सैन्य अधिकारियों के परिजनों के साथ हमारी सांत्वना है तथा ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस दुःख को सहने की असीम शक्ति प्रदान करे।

जिला संयोजक कृष्णा नेगी ने कहा
भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।

श्रद्धाजंलि देने वालों में अभाविप के प्रदेश सह मंत्री राजन चन्द्र जोशी, प्रांत प्रमुख निर्मल तड़ागी, जिला संयोजक कमल नेगी, प्रांत शोध प्रमुख दीपक उप्रेती, नगर मंत्री पंकज बोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरुण कपकोटी, भारतेन्दु कांडपाल, नीरज बिष्ट, रोहन भोजक, अंकित बिष्ट आदि मौजूद रहे।