l
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ के लमचूला गांव में एक साहसी युवती ने अपने पालतू कुत्ते की रक्षा के लिए तेंदुए का सीधा सामना किया। 18 वर्षीय रेनू रात के समय अपनी रसोई में खाना बना रही थी, तभी अचानक तेंदुआ उसके कुत्ते पर झपट पड़ा। अपने प्रिय कुत्ते को बचाने के लिए रेनू ने हिम्मत दिखाई और बिना डरे तेंदुए से भिड़ गई। उसने शोर मचाते हुए तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने हमला कर दिया और उसके हाथ पर पंजे से गहरा घाव कर दिया।
रेनू के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां, पिता और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। बढ़ते शोरगुल से घबराकर तेंदुआ कुत्ते को लेकर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद परिजन तुरंत रेनू को उपचार के लिए सीएचसी बैजनाथ ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि जंगली जानवरों के खतरे से बचा जा सके। वन विभाग के रेंजर केवलानंद पांडेय ने बताया कि युवती के परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जंगली जानवरों से सावधान रहने की सलाह दी है।