मिठाई की दुकान में फ्रिज सही कर रहा था इलेक्ट्रिशियन, तभी ऊपर से गिरा गैस सिलेंडर , मौके पर मौत

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में मिठाई की दुकान में फ्रिज ठीक करने आए इलेक्ट्रीशियन के ऊपर एलपीजी गैस सिलेंडर गिर गया, जिससे इलेक्ट्रीशियन की मौके…

An electrician was repairing a refrigerator in a sweet shop, when a gas cylinder fell from above, he died on the spot

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में मिठाई की दुकान में फ्रिज ठीक करने आए इलेक्ट्रीशियन के ऊपर एलपीजी गैस सिलेंडर गिर गया, जिससे इलेक्ट्रीशियन की मौके पर मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा किया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामले को शांत किया।

जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के किच्छा निवासी 40 वर्षीय लालता प्रसाद इलेक्ट्रीशियन का काम करते है। वह 24 अक्टूबर को शहर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में फ्रिज ठीक करने गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान दुकान की कर्मचारी रस्सी के सहारे गैस सिलेंडर को ऊपर चढ़ा रहा था, तभी अचानक से गैस सिलेंडर की क्लिप टूट गया और सिलेंडर सीधा इलेक्ट्रीशियन प्रसाद के ऊपर गिरा।

इस हादसे में इलेक्ट्रीशियन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दुकान के कर्मचारी प्रसाद को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रसाद के परिजनों भी हॉस्पिटल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने मिठाई कारोबारी के ऊपर हत्या का आरोप लगाया। विवाद बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जैसे-तैसे हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मिठाई कारोबारी दुकान को बंद कर फरार है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।