मुंबई में सड़क पार कर रही 80 साल की बुजुर्ग महिला को कुचला क्रेन ने, ड्राइवर सड़क पर खून से लथपथ महिला को छोड़ भागा, अब हुआ गिरफ्तार

मुंबई के विले परले इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क पार कर रही 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को…

n6580481941743227881902e304333f7f842c4cb642dd789ceabcc310a9c334d7e439408f8e8441d2e4f54d

मुंबई के विले परले इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सड़क पार कर रही 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को क्रेन ने कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपीय क्रेन ड्राइवर मौके से भाग गया।

मुंबई की पुलिस ने घटना पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर से आरोपी ड्राइवर अरविंद यादव को गोरेगांव से पकड़ लिया है।


ड्राइवर खून से लगभग महिला को सड़क पर छोड़कर भाग गया था। 20 साल के आरोपी ड्राइवर अरविंद यादव के खिलाफ BNS की धारा 106(1) ,125 ,281और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 134(A),134(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।


जुहू पुलिस ने बताया यह घटना मुंबई के विले पार्ले इलाके में प्राइम मॉल के पास हुई। ड्राइवर के लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से बुजुर्ग महिला अनिल मथुरे क्रेन के दाहिने पिछले पहिये के नीचे आ गईं।


इस घटना सूचना तुरंत जुहू पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बुजुर्ग महिला को क्रेन के नीचे से निकाला और नजदीकी अस्पताल में ले जाकर उसे भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का कहना है कि ड्राइवर घटना के तुरंत बुजुर्ग महिला की मदद किए बिना मौके से भाग गया था। अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।