Amul Milk Price : देश भर में फिर कम हुए अमूल दूध के दाम, इतने रुपए सस्ता हुआ 1 लीटर Amul दूध

काफी समय बाद दूध की कीमत में फिर से गिरावट देखने को मिली है। अमूल कंपनी ने दूध के दाम में कटौती की है। देश…

Amul Milk Price: Amul milk prices reduced again across the country

काफी समय बाद दूध की कीमत में फिर से गिरावट देखने को मिली है। अमूल कंपनी ने दूध के दाम में कटौती की है। देश भर में अमूल दूध की कीमत बदल गई है। आईए जानते हैं क्या इसके नए रेट

आपको बता दे की कुछ समय से दूध की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा था लेकिन अब दूध की कीमत में कटौती हो गई है। अमूल कंपनी की तरफ से देश भर में दूध के दाम घटा दिए गए हैं। अब आम लोगों के लिए अमूल की तरफ से राहत भरी खबर सामने आ रही है। अमूल की तरफ से अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट घटा दिया गया है।

Amul Company के तरफ से 1 लीटर दूध की कीमत में कटौती की गई है। अब हर लीटर पर ₹1 दूध की कीमत को कम किया गया है।

अमूल कंपनी के एमडी जायेन मेहता जी की तरफ से बताया गया कि यह कटौती सिर्फ 1 लीटर के दूध के पैक पर किया गया है। 500 मिली के पैक पर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने यह भी बताएं कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि दूध खरीदने वालों को राहत देना और उसे दूध की खपत बढ़ने का। इस कटौती के पीछे दूसरा कोई कारण नहीं है।

आपको बता दे की अमूल गोल्ड का 1 लीटर दूध की कीमत ₹66 से 65 रुपए हो गए हैं। इसके बाद अमूल की स्पेशल दूध की 1 लीटर की कीमत ₹62 से 61 रुपए हो गई है ₹54 से 53 रुपए हो गया है।
इसके अलावा अमूल फ्रेश 1 लीटर पहुंच की पुरानी कीमत ₹54 थी वहीं अब नई कीमत ₹53 में मिलेगी।

बता दे कि पिछले साल अमूल डेयरी कंपनी ने जून में दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर का इजाफा किए थे। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड के तरफ से ताजा और अन्य अमूल्य दूध के पाक की कीमत भी बढ़ गया था। 3 जून को नई दर देशभर में पेश किए गए थे।

अमूल गोल्ड का 500 ml की कीमत ₹32 से बढ़कर ₹33 किया गया था। इसके अलावा अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए किए गए थे। इसके अलावा अमूल ताजा का प्राइस 500ml की कीमत ₹26 से बढ़कर ₹27 किया गया था। वहीं इसी तरह अमूल शक्ति 500ml की कीमत ₹29 से बढ़कर ₹30 हो गई थी।

Leave a Reply