आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित

अभिकल्पना एक युवा सोच संस्था द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सुर ताल कला केंद्र ऐंचोली में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में…

amrit-mahotsav-program-organized-in-pihoragarh

अभिकल्पना एक युवा सोच संस्था द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सुर ताल कला केंद्र ऐंचोली में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कवि ललित शौर्य मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम हेमंत गुरु महाराज ने संस्था के उद्देश्य से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य बच्चों को संगीत एवं नृत्य कला की शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी है। साथ ही उनका संस्थान नशे के खिलाफ भी अभियान चला रहा है।

सुर ताल कला केंद्र के आचार्य अंकित पांडेय ने कहा कि संगीत और नृत्य से हमारे जीवन में संस्कार आते हैं। कला विहीन व्यक्ति पशु के समान है। कला हमारे जीवन को उद्देश्यपरक बनाती है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए ललित शौर्य ने कहा कि अभिकल्पना एक युवा सोच संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं।

बच्चों की प्रस्तुतियां बहुत मनमोहक हैं। निश्चित आगे चलकर राष्ट्रीय पटल संस्थान के बच्चे जिले का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर समाजसेवी चंदन पानू, योगी पांडेय, गोकुल पांडेय, दीपांशु जोशी, पवन पांडेय आदि मौजूद थे।