टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में किरदार निभाने वाले फिरोज खान दुनिया को अलविदा कह गए है। फिरोज खान के निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया से लेकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।गुरुवार को फिरोज खान ने अंतिम सांस ली उन्हें हार्ट अटैक आया है।
बता दें कि फिरोज खान सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर काफी फेमस हुए थे। फिरोज खान को अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट माना जाता था।फिरोज खान ने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी आखिरी पोस्ट शेयर की थी। फिरोज खान के निधन की खबर सुनते ही उनके फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।