Coronavirus LIVE Updates: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण की जद में

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश भर में 17,50,723 लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं। भारत के केन्द्रीय…

अमित शाह

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश भर में 17,50,723 लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ गए हैं।

भारत के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है।

गृहमंत्री अमित शाह ने खुद टवीट कर इसकी जानकारी दी। अपने ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि ” कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

कोरोना वायरस से इस समय पूरा विश्व प्रभावित है भारत में भी हर रोज 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है। अगर आंकड़ों की बात करे तो पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,50,723 पहुंच गई है। वही आकंड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में ही कोरोना संक्रमण के 54,735 नए केस आये है। वही 24 घंटों के दौरान देश भर में 853 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके है। भारत में 11,45,629 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37,364 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान से हाथ धो बैठे है।

अमित शाह