अल्मोड़ा के अमित ने की यूपीएससी(upsc) परीक्षा क्वालीफाई

UPSC

almora ke amit_dutta ne pass ki upsc pariksha

Amit of Almora qualified UPSC exam

अल्मोड़ा, 04 अगस्त 2020
संघ लोक सेवा आयोग(upsc)
ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 की फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. अल्मोड़ा जिले के अमित दत्त ने 761वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि से जनपद में खुशी की लहर है.

नगर के भ्यारखोला निवासी अमित दत्त पुत्र सुनील दत्त ने सिविल सेवा परीक्षा (upsc) क्वालीफाई कर जिले का नाम रोशन किया है. अमित ने इस परीक्षा में 761वीं रैंक हासिल की है.

पिता सुनील दत्त ने बताया कि अमित ने 2017 में उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा पास की थी. वर्तमान में वह कार्मिशियल टैक्स आफिसर के पद पर ट्रेनी के रूप में हल्द्वानी में कार्यरत है.

almora ke amit_dutta ne pass ki upsc pariksha

अमित ने 12वीं तक की पढ़ाई कुर्मांचल एकेडमी से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया. बाद में उन्होंने कुमाउं विवि के सोबन सिंह जीना परिसर से इतिहास विषय से एमए किया.

अमित के पिता सुनील दत्त उत्तराखंड पेयजल निगम में ड्रॉफ्टमैन के पद पर कार्यरत है जबकि माता शारदा देवी गृहणी है. अमित की 2 बहने व एक भाई है. उनकी इस उपलब्धि पर नगर व उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है.

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw