corona update- पूरे विश्व में कोरोना का कहर ,अमेरिका में सर्वाधिक 33 लाख लोग है संक्रमित

Corona havoc all over the world, America has the highest 3.3 million people infected पूरे विश्व में कोरोना (corona) वायरस से होने वाले संक्रमण का…

Corona

Corona havoc all over the world, America has the highest 3.3 million people infected


पूरे विश्व में कोरोना (corona) वायरस से होने वाले संक्रमण का कहर रूकने का नाम नही ले रहा है। पूरे विश्व में कोरोना के 1 करोड़ 28 लाख से अधिक मामले है। अमेरिका में सबसे अधिक 33 लाख 55 हजार 646 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हुए हैै।

ब्राजील कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 18 लाख 40 हजार 812 लोग संक्रमित हुए है। भारत 8 लाख 50 हजार 827 संक्रमितों के साथ तीसरे स्थान पर है। वही रूस में 7 लाख 20 हजार 547 संक्रमण के मामले सामने आये है। रूस पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर है। वही पेरू 3 लाख 22 हजार 710 केस के साथ पांचवे स्थान पर है।


worldometers.info वेबसाइट के आंकड़ो के अनुसार पूरे विश्व में 1 करोड़ 28 लाख 47 हजार 955 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये है। वही 5 लाख 67 हजार 744 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस की नवीनतम स्थिति जानने के लिये यहां क्लिक करें

https://www.worldometers.info/coronavirus/