अल्मोड़ा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 27% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के बाद अब भारत के व्यापारियों के लिए अमेरिका के साथ सौदा करना मुश्किल हो जाएगा वहीं अमेरिकी मार्केट में भारत के सामान 26 फीसदी महंगे हो जाएंगे। यह टैरिफ भारतीय निर्यात को महंगा बना देगा, जिससे अमेरिकी बाजार में भारतीय प्रोडक्ट की कम्पीट करने की क्षमता कम हो सकती है।
राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी टैरिफ पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा कि भारत बहुत टफ, बहुत टफ है। पीएम मोदी का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, मैंने उन्हें इस मामले के बारे में बताया है।