टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका ने किया टीम का ऐलान, भारतीय मूल के मोनांक पटेल होंगे कप्तान, उन्मुक्त चंद टीम से बाहर

न्यूयॉर्क: अमेरिका ने 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय…

IMG 20240504 WA0001

न्यूयॉर्क: अमेरिका ने 1 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय मूल के मोनांक पटेल टीम की कप्तानी करेंगे। टीम में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है। हालांकि, भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहा है। टीम वेस्टइंडीज के साथ मिलकर टूर्नामेंट की सह-मेज़बानी कर रही है। अमेरिका को ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है।

अमेरिकी टीम में भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ नेत्रवालकर को भी जगह मिली है। नेत्रवालकर ने 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे।

बता दें, अमेरिका अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को कनाडा के खिलाफ करेगा। इसके बाद 6 जून को पाकिस्तान, 12 जून को भारत और 14 जून को आयरलैंड से भिड़ेगा।