उत्तराखण्ड में पीआरडी एक्ट में हुआ संशोधन, जवानों की तैनाती का रास्ता हुआ साफ

उत्तराखंड गठन के बाद से पीआरडी एक्ट में संशोधन किया गया है। जिससे कि PRD जवानों की तैनाती का रास्ता पूरी तरह से साफ हो…

News

उत्तराखंड गठन के बाद से पीआरडी एक्ट में संशोधन किया गया है। जिससे कि PRD जवानों की तैनाती का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।नियमावली तैयार कर शासनादेश जारी करने के मंत्री रेखा आर्य ने निर्देश दे दिये है।


इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों व PRD जवानों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें विभागीय मंत्री ने कहा कि PRD जवानों की ड्यूटी चारधाम यात्रा व पुलिस के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई जाती थी, लेकिन अब PRD जवानों की ड्यूटी उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न विभागों में लगाई जाएगी।


साथ ही अब ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत पर मिलने वाली धनराशि को भी बढ़ाकर डेढ़ लाख व सामान्य ड्यूटी में मौत पर मिलने वाली धनराशि को बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा। जिसको नियमावली बनने के बाद ही लागू किया जाएगा।


मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को नौकरी देने की व्यवस्था सरकार द्वारा पहले ही हो गई है।कहा कि इसका शासनादेश जारी होने के बाद पात्र लोगों को नौकरी दी जाएगी।