जल्दीबाजी के कारण गई दो लोगों की जान, एंबूलेंस ने बाईक सवार को कुचला

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई , एंबूलेंस के भीतर रखे मरीज ने भी तोड़ा दम हल्द्वानी। मरीज को ले जाने की जल्दी में एंबुलेंस ने…

IMG 20181017 WA0146

IMG 20181017 WA0146

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई , एंबूलेंस के भीतर रखे मरीज ने भी तोड़ा दम

हल्द्वानी। मरीज को ले जाने की जल्दी में एंबुलेंस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी| दर्दनाक हादसे में बाईक सवार की मौत हो गई| घबराहट में एंबूलेंस भी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिस कारण एंबूलेंस में ले जाए जा रहे मरीज ने भी दम तोड़ दिया|

बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत

मामला गौलापार क्षेत्र का है| मरीज ले जाने की जल्दबाजी के चलते दो लोगों की जान चली गई| मृतक बाइक सवार देशराज गौलापार के बसंतपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है| एंबुलेंस चालक भी घायल हो गया है| पुलिस ने एंबूलेंस को कब्जे में ले लिया है| एंबूलेंस दिल्ली के निजी अस्पताल की बताई जा रही है|