अल्मोड़ा के लमगड़ा के पास शव को ले रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई,दुर्घटना में दो की मौत हो गई।
🚨 कैसे हुआ हादसा?
कल यानि 28 फरवरी को बमनस्वाल निवासी स्वर्गीय भुवन चंद्र उप्रेती के शव को उसके परिजन एंबुलेस में रखकर दिल्ली से गांव ले जा रहे थे।उनकी पत्नी गंगा उप्रेती , विनोद भट्ट, उमा तिवारी उनके साथ थे।बदरपुर दिल्ली निवासी सुनील वाहन चला रहा था कि अचानक लमगड़ा से बमनस्वाल को जाते हुए कपकोट गांव के पास सड़क धंस गई, जिससे एंबुलेंस गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।
🚑स्थानीय लोगों की मदद से हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही लमगड़ा पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।हादसे में गंगा उप्रेती और विनोद भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गए, ड्राइवर सुनील को हल्की चोटें आईं, जबकि वाहन में सवार उमा तिवारी सुरक्षित है।
🔍 जांच जारी और आगे की कार्रवाई!
पुलिस ने मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की पूरी जांच जारी चल रही है।