Almora:: समतामूलक समाज की स्थापना को आज भी प्रासंगिक हैं अंबेडकर के विचार- कांडपाल

Almora:: Ambedkar’s ideas are relevant even today for the establishment of an egalitarian society अल्मोड़ा, 14 अप्रैल 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केशव…

kesaw kandpal

Almora:: Ambedkar’s ideas are relevant even today for the establishment of an egalitarian society

अल्मोड़ा, 14 अप्रैल 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने कहा कि समतामूलक समाज के स्थापना की जब-जब जिक्र आएगा तब तब अंबेडकर के विचार मार्गदर्शक का कार्य करेंगे।


यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में जब एकता सौहार्द प्रेम के बीच में नफरत, भेदभाव की खाई बनाई जा रही है तब अंबेडकर के विचारों को समझना और उनके मार्ग पर चलना और जरूरी हो जाता है।


उन्होंने कहा कि अंबेडकर मात्र एक सख्सियत नहीं बल्कि सामाजिक एकता के दस्तावेज हैं। जिनको समझने के लिए अंबेडकर के दौर, तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था व परिस्थितियों और उनके संघर्ष को समझना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा समाज के लिए जो कार्य किए उनको भुलाया नहीं जा सकता है।