Ambedkar jayanti::एनवाईके की ओर से सुनौला में हुई विचार गोष्ठी

Ambedkar jayanti:: Seminar on behalf of NYK in Sunaula अल्मोड़ा, 14 अप्रैल 2022- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती (Ambedkar jayanti)के उपलक्ष पर नेहरू…

IMG 20220414 WA0027

Ambedkar jayanti:: Seminar on behalf of NYK in Sunaula

अल्मोड़ा, 14 अप्रैल 2022- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती (Ambedkar jayanti)के उपलक्ष पर नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के तत्वाधान में ग्राम सुनोला विकासखंड हवालबाग मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा समाज के लिए किए गए समाज हित के कार्यों से लोगों को अवगत कराया गया।


इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति की ।

Ambedkar jayanti
Ambedkar jayanti

इस कार्यक्रम (Ambedkar jayanti)में नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के वालीयेंटर चंदन कुमार , नीता नेगी के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में बाबासाहेब के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया एवं उनकी समाज हितेषी विचारों को जीवन में लाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम का संचालन नीतू एवं चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।