अमेजॉन ग्राहक में मंगवाए ऑनलाइन मोबाइल फोन लेकिन हाथ लगी तीन साबुन की बट्टी जानिए फिर क्या हुआ आगे

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर एक ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है, जहां ग्राहक ने Vivo Y20A मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। बताया…

n6175921921718511650221f2fe9cf75700953ec29846740ef27f9d6f66704751e2bf521601e9198e173284

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन पर एक ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है, जहां ग्राहक ने Vivo Y20A मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन का पैकेट जब ग्राहक के पास पहुंचा तो वह काफी हैरान हो गया। महिला ग्राहक ने पैकेट खोल कर देखा तो वह शॉक्ड हो गई।पैकेट में नए स्मार्टफोन की जगह कपड़ा धोने वाले साबुन की तीन टिकियां थीं। इन्हें बॉक्स में मोबाइल फोन की जगह रखा गया था ताकि वजन से पता नहीं चले कि धोखाधड़ी की गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर नरेंद्र नाथ मिश्रा नाम के यूजर ने इस घटना को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने मोबाइल बॉक्स में रखे गए तीन साबुन की तस्वीर इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अमेजॉन की ओर से इसको लेकर कोई मदद भी नहीं की जा रही है।

नरेंद्र नाथ मिश्रा ने पोस्ट किया, “मेरी भांजी अनुजा झा ने अमेजन से फोन मंगाया। उसमें फोन की जगह साबुन का टुकड़ा भेज दिया गया है। अमेजन हेल्प कोई मदद भी नहीं कर रहा है। सोचें,क्या ऐसे ऑनलाइन मार्केटिंग चल सकती है? इतना बड़ा फ्रॉड। आग्रह कि आमेजन पर दबाव बनाएं।”