दिल्ली। अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। अब देशभर की 540 बैंक शाखाओं में अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑफलाइन यात्री पंजीकरण प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। बताते चलें कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 14 अगस्त 2024 तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर की अधिकृत 21 बैंक शाखाओं के साथ अन्य राज्यों में यस बैंक में भी यात्री पंजीकरण किया जा रहा है। वहीं यात्रा के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के बीस जिलों में अधिकृत चिकित्सा केंद्रों में भी इच्छुक तीर्थयात्री पहुंचने लगे हैं।