एटीएम मशीनों की हैकिंग करने वाले धर दबोचे,एक लाख की नकदी और 43 एटीएम भी बरामद हुए

यूएसगगर सहयोगी। एटीएम मशीनों को हैक कर लोगों की गाड़ी कमाई हड़पने वाले अंतर्राज्जयीय गैंग को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एसएसपी…

haikar 1
haikar

यूएसगगर सहयोगी। एटीएम मशीनों को हैक कर लोगों की गाड़ी कमाई हड़पने वाले अंतर्राज्जयीय गैंग को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता कर मामले का खुलासा किया। पूर्व में पुलिस कार्रवाई के दौरान उनका एक साथी कुलदीप पाल फरार चल रहा था जिसे देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की सुरागशी में लगी एसओजी की टीम को कुलदीप की लोकेशन देहरादून मिली जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी से पूछताछ के बाद उसके छह अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गये हैकरों से पुलिस ने एक लाख अट्ठारह हजार पांच सौ की नकदी,महेंद्रा टीयूवी वाहन संख्या यूपी 78 ईवी-0100 के अलावा 43 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लोग एटीएम मशीन में जाकर एटीएम से पैसा निकालने की प्रक्रिया शुरू करते थे और जैसे ही मशीन से बीप की नवाज आती थी वह कैंसिल का बटन दबा देते थे और रकम निकालने वाली जगह पर हाथ फंसा देते थे जिससे रकम तो बाहर आ जाती थी लेकिन लेनदेन रद हो जाता था।और पैसा अकाउंट से वापिस डेबिट हो जाता था पकड़े गए आरोपियों में यूपी के कानपुर जनपद के मोहित कुमार कनौजिया,प्रभात द्विवेदी,सत्यार्थ मिश्रा,निखिल चौबे, मनीष कुमार,अनूप कुमारएटीएम के अंतरराज्यीय हैकर दबोचे।