आचार संहिता में भी आमरण अनशन पर डटे रहे आल्पस कर्मी, नसरीन को प्रशासन ने उठाया, सुनील बैठे अनशन पर

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
IMG 20190311 WA0128
IMG 20190311 WA0127
Screenshot-5

अल्मोड़ा:- अवशेष राशि का भुगतान करने व आल्पस दवा फैक्टरी को पुन: संचालित करने की मांग को लेकर 45 दिनों से गांधी पार्क में आमरण अनशन कर रहे आल्पस कर्मचारियों का आंदोलन जारी है, आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी फैक्टरी के श्रमिक सोमवार को भी अनशन पर डटे रहे, स्वास्थ्य कारणों के चलते सोमवार की शाम पुलिस ने अनशनकारी नसरीन बेगम को धरने से उठा कर अस्पताल में भर्ती करा दिया उनके स्थान पर सुनील जोशी दोबारा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं| श्रमिक संघ से जुड़े अशोक साह ने कहा कि आंदोलन के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है उनकी रोजी रोटी का सवाल है एक उम्मीद में वह यह आंदोलन कर रहे हैं |

holy-ange-school
Joinsub_watsapp