युवाओं के साथ बच्चों में भी चारधाम यात्रा को लेकर खासा उत्साह, अब तक इतने बच्चे कर चुके दर्शन

चारधाम यात्रा को लेकर बुजुर्गों व युवाओं के साथ ही बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक चारधाम यात्रा में 66…

n617364086171836703472705207de4e02c22b025e6e6e026e535b1aa07a5d1f07cb806241800c6781dc9ce

चारधाम यात्रा को लेकर बुजुर्गों व युवाओं के साथ ही बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक चारधाम यात्रा में 66 हजार बच्चे दर्शन कर चुके हैं।इसमें सबसे अधिक 33825 बच्चों ने बदरीनाथ धाम में दर्शन किए।

हर साल चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों की संख्या में एक नया रिकॉर्ड बना रही है। एक समय ऐसा था जब बुजुर्ग श्रद्धालु ही चारधाम यात्रा पर आते थे। लेकिन अब बुजुर्गों के अलावा युवाओं और बच्चों में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए उत्साह है। अब तक 66 हजार से अधिक बच्चे दर्शन कर चुके हैं।

चारधाम यात्रा प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार बदरीनाथ धाम में 33825, केदारनाथ धाम में 15 हजार, यमुनोत्री में 9735, गंगोत्री में 7593 बच्चों ने दर्शन किए। 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 24 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए।