अल्मोड़ा:: विक्टोरिया और गुरड़ाबॉंज ने जीते अपने- अपने मैच

अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में मंगलवार को खेले गए दो मैचों में विक्टोरिया और गुरुड़ाबॉंज ने अपने-अपने मैच‌ जीते। पहला मैच विक्टोरिया…

AlmoraVictoria and Gurdabanj won their respective matches

AlmoraVictoria and Gurdabanj won their respective matches

अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में मंगलवार को खेले गए दो मैचों में विक्टोरिया और गुरुड़ाबॉंज ने अपने-अपने मैच‌ जीते।
पहला मैच विक्टोरिया और गोल्डन बॉयज के बीच खेला गया विक्टोरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 20 ओवर में 181 रन विक्टोरिया के द्वारा बनाए गए।
विक्टोरिया की ओर से सर्वाधिक रन विकास फर्त्याल ने बनाएं। विकास ने 55 रन की पारी खेली. तो वही गोल्डन बॉयज के खिलाड़ी सिर्फ 17 ओवर ही खेल पाए और उन्होंने पूरे विकेट खोकर 71 रन बनाए।
विक्टोरिया की तरफ से चंदन लटवाल ने अपने चार ओवर में छह रन दिए और दो ओवर मैड इन डालकर तीन अहम विकेट झटके। इसके लिए चंदन लटवाल को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।
वहीं दूसरा मैच गुरुड़ाबॉंज और जीआर फाइटर के बीच खेला गया. गुरुड़ाबॉंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120 रन बनाए।
जिसमें राजेश ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 35 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीआर फाइटर की टीम सिर्फ 113 रन ही बना पाई, जिसमें दोनों टीम की तरफ से कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
गुरूड़ाबॉंज ने इस मैच को 7 रन से जीता।इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच हर्ष गढ़िया बने।हर्ष ने अपने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके।
स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी रहे। तो वही अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी रहे।