Almora:: The thief ran away after robbing the mangalsutra from the neck of the woman
अल्मोड़ा, 23 नवंबर 2021- अल्मोड़ा(Almora) में भी चेन स्नेचर सक्रिय हो गए हैं ।
अल्मोड़ा के धारानौला क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने आई एक महिला के गले से मंगलसूत्र लूटकर चोर भाग निकला। महिला के प्रतिरोध के चलते मंगलसूत्र के कुछ ही दाने चोर के हाथ लगे।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
मिली जानकारी अनुसार बीती सोमवार की रात Almora के धारानौला मुख्य बाजार में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। इसी बीच वहां मौजूद एक युवक ने महिला के गले में अचानक झपट्टा मार मंगलसूत्र छीन लिया।
लेकिन चोर के हाथ मंगलसूत्र के कुछ ही सोने के दाने हाथ लगे और वह मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तब तक चोर वहां से गायब हो गया था।
पीड़ित महिला ने इसकी सूचना धारानौला पुलिस को दी है।
अब पुलिस द्वारा बारीकी से घटना की जांच की जा रही है। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
इसे भी देखें