अल्मोड़ा::छात्रों की मांग, एक सप्ताह के लिए पुन: खोलें समर्थ पोर्टल

Almora::Students’ demand, reopen Samarth portal for a week अल्मोड़ा, 19 जुलाई 2024- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा की ओर से एसएसजे विवि के कुलपति को…

Almora::Students’ demand, reopen Samarth portal for a week

IMG 20240719 WA0008 1

अल्मोड़ा, 19 जुलाई 2024- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा की ओर से एसएसजे विवि के कुलपति को ज्ञापन देकर समर्थ पोर्टल को पुन: खोले जाने की मांग की।


ज्ञापन में 2024 batch के विद्यार्थियों को हो रही परेशानी के संबंध में भी बताया गया, विद्यार्थियों ने कहा कि 18 जुलाई को हुए उत्तराखंड बोर्ड के 12 वीं में बैक वाले विद्यार्थियों के पेपर का परिणाम के निमित्त पोर्टल ऐसे विद्यार्थियों हेतु एक सप्ताह के लिए खोला जाए।


समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन में पाठ्यक्रम परिवर्तन तथा विषय परिवर्तन का स्थान उपलब्ध हो इस सुविधा को महाविद्यालय परिसर व विश्वविद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराया जाए।


पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीटों की उपलब्धता के आधार पर बीएससी, बीकॉम , बीकॉम और बीएफए में सीटों की बढ़ोत्तरी की जाय।


ज्ञापन देने वालों में परिसर अध्यक्ष रोहित कुमल्टा, भारतेंदु कांडपाल, राहुल कुमार, सौरभ दीक्षित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।