स्पोर्टस डेस्क:- आंध्र प्रदेश के कडप्पा में खेली गई नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप अंडर 13 में उत्तराखंड को एक स्वर्ण व एक रजत पदक प्राप्त हुआ| यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर 13 बालिकाओं के युगल के फाइनल में मनसा(अल्मोड़ा) की जोड़ी (कर्नाटक की कनिका श्री) ने तमिलनाडु की जोड़ी सृन्धी व शिवाधारानी को सीधे सेटों में 21-17 व 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा कर युगल के राष्ट्रीय विजेता बने | अंडर 13 बालकों के एकल वर्ग में उत्तराखंड के ध्रुव नेगी(देहरादून) को फाइनल में असम के अनिमेष गगोई से 17-21 व 14-21 से हार का सामना करना पड़ा | ध्रुव नेगी रजत पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय उपविजेता बने | उत्तराँचल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक , सचिव पुष्कर जैन समेत समस्त बैडमिंटन परिवार व बैडमिंटन प्रेमियों ने मनसा व ध्रुव नेगी तथा उनके कोच डी के सेन, मयंक कपूर, लोकेश नेगी व मैनेजर प्रवीन जुयाल को ढेर सारी बधाई दी है| उत्तराँचल बैडमिंटन संघ के पैटर्न अशोक कुमार ने कहा कि पदक विजेताओ को संघ की तरफ से सम्मानित किया जायेगा |