अल्मोड़ा के युवा अधिवक्ता शिव सिंह का पीसीएसजे में हुआ चयन,नगर में खुशी की लहर

Almora’s young lawyer Shiv Singh selected in PCSJ, wave of happiness in the city

advocat shiv singh
advocat shiv singh

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के युवा अधिवक्ता शिवसिंह का चयन पीसीएसजे(न्यायिक सेवा) के लिए हुआ है। अल्मोड़ा के शिव सिंह द्वारा यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास किए जाने पर नगरवासियों और उनके ​शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है।

अल्मोड़ा बार एसोसिएशन में पंजीकृत शिवसिंह नगर के समीप स्थित सैनार गांव के निवासी है। उनके भाई गोविंद सिंह सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही बेस चिकित्सालय में अपना प्रतिष्ठान चलाते हैं। सामान्य परिवार के शिवसिंह ने एसएसजे परिसर से ही बीए,एलएलबी और एलएलएम किया। पढ़ाई के बाद वह तैयारी में लग गए।

28 नवंबर को उन्होंने मुख्य परीक्षा पास की जबकि 17 दिसंबर को साक्षात्कार सहित पूरी प​रीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। शिव की इस सफलता पर नगर के अधिवक्ता पीसी तिवारी,मनोज पंत, गोपाल राम सहित अनेक अधिवक्ताओं ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।