अल्मोड़ा के युवा व्यवसायी केवल पाण्डे का निधन हो गया है। वो 45 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।वो अपने बड़े भाई गिरीश पाण्डे के साथ अल्मोड़ा पंत पार्क के सामने विंटेक कंप्यूटर नाम से व्यवसाय संचालित करते थे।
कल बरेली के भोजीपुरा स्थित राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।
उनका अंतिम संस्कार काठगोदाम रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में कर दिया गया। वो अपने पीछे एक बेटी और पत्नी को,बड़े भाई और उनके परिवार को छोड़ गए है। उनके निधन पर नगर के व्यापारियों ने दुख जताया है।