खबर का असर – जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद बहाल हुई अल्मोड़ा की स्ट्रीट लाइट

बकाया जमा ना होने पर आज शाम विद्युत विभाग ने नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट का कनैक्शन काट दिया था। कनैक्शन काटने की खबर उत्तरा न्यूज…

Almora's street light restored after the intervention of the District Magistrate

बकाया जमा ना होने पर आज शाम विद्युत विभाग ने नगरपालिका की स्ट्रीट लाइट का कनैक्शन काट दिया था। कनैक्शन काटने की खबर उत्तरा न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को कनैक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विद्युत​ विभाग ने कनैक्शन को बहाल कर दिया है।


बताते चले कि विद्युत विभाग ने बकाया 3 करोड़ 61 लाख रूपये
की धनराशि का भुगतान ना करने पर नगरपालिका के स्ट्रीट लाइट का कनैक्शन आज शाम काट दिया था। कनैक्शन कटने से नगर क्षेत्र की सड़को,बाजार और गलियों में अंधेरा छा गया था। जिलाधिकारी ने इसके बाद ​विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा को आज रात के लिए कनैक्शन जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बकाया के भुगतान के संबंध में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों की कल बैठक बुलाई है,जिससे कि इस गतिरोध को खत्म ​कर कोई समाधान निकल सके।