अल्मोड़ा की शटलर अदिति भट्ट ने स्लोवाक बैड्मिंटन इंटरनेशन ओपन प्रतियोगिता 2022 में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता स्लोवाकिया के टरेंसिन में आयोजित की गई थी।
अदिति भट्ट ने फाइनल मुकाबले में चाइना ताइपे की वेन ची को कड़े मुकाबले में 19—21,21—20 और 25—23 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
2 मार्च से 5 मार्च तक स्लोवाकिया के टरेंसिन में आयोजित स्लोवाक बैड्मिंटॉन इंटरनेशन ओपन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जापान की आरके गुंजी से बाय मिला था। वही क्वार्टर फाइनल में अदिति ने पोलेंड की खिलाड़ी जोआंना पोडवरी को 21-14,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
अदिति भट्ट के स्लोवाक बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक,सचिव बीएस मनकोटी समेत उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने दिति भट्ट व उनके माता पिता तथा दिति के कोच डी के सेन को बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।