Almora’s senior advocate Satyendra Tiwari dies of demise, wave of mourning अल्मोड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र तिवारी का आकस्मिक निधन
अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2020- अल्मोड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता सतेन्द्र नाथ तिवारी का निधन हो गया है|
वह करीब 60 वर्ष के थे , रविवार की शाम वह बाजार आए थे बंसल गली के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई स्थानीय लोग उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| स्वर्गीय तिवारी नोटरी अधिवक्ता थे| वह पत्रकार कंचना तिवारी के जेठ हैं| सूचना मिलने पर कई अधिवक्ता भी अस्पताल पहुंच गए| उनके निधन पर समस्त अधिवक्ताओं व पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है|