अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित व्यवसायी अरुण रौतेला का निधन, व्यापारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता खीम सिंह मोहन सिंह फर्म के मालिक अरुण रौतेला का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके परिचितों के मुताबिक…

Screenshot 20241219 091103

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता खीम सिंह मोहन सिंह फर्म के मालिक अरुण रौतेला का आकस्मिक निधन हो गया है।

उनके परिचितों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।
बीते रोज 18 दिसंबर को उनका निधन उनके निवास स्थान शिव भवन चौघानपाटा अल्मोड़ा में हुआ।
व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि प्रातः 10:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान शिव भवन से विश्वनाथ घाट को प्रस्थान करेगी, उनके अचानक इस तरह चले जाने से पूरा नगर शोक ग्रस्त है।
उन्होंने कहा कि “इस दुख की घड़ी में अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल परिवार नगर व्यापार मंडल परिवार और समस्त व्यापारी और सामाजिक संगठन शोक व्यक्त करते हैं
और भगवान से यही कामना करते है कि इस दुख को सहने की क्षमता उनके परिवारजनों को प्रदान करे।”