अल्मोड़ा के फार्मासिस्ट टीआर रौथाण बने फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री, जिला कार्यकारिणी ने दी बधाई

Almora’s Pharmacist TR Rauthan becomes Provincial Organization Minister of Pharmacists Association, District Executive congratulated अल्मोड़ा, 28 दिसंबर 2023- अल्मोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल सल्ट…

20231228 193832

Almora’s Pharmacist TR Rauthan becomes Provincial Organization Minister of Pharmacists Association, District Executive congratulated

अल्मोड़ा, 28 दिसंबर 2023- अल्मोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल सल्ट में कार्यरत फार्मासिस्ट टीआर रौथाण को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के द्विवार्षिक अधिवेशन में प्रांतीय संगठन मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।


बीते दिनो हुए प्रांतीय कार्यकारणी के चुनाव में वह संगठन मंत्री पद पर निर्वाचित हुए है।
प्रांतीय संगठन मंत्री के पद पर जीत दर्ज करने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन 24 दिसम्बर को देहरादून में हुआ। उन्होंने बताया कि प्रांतीय कार्यकारणी के लिए हुए चुनाव में जिले के टीआर रौथाण ने संगठन मंत्री के पद पर सर्वाधिक वोट पाकर जीत दर्ज की है।

जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने कहा कि इस अधिवेशन में जिले से 5 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने नवनिर्वाचित संगठन मंत्री टीआर रौथाण सहित सभी सदस्यों ने संगठन मंत्री रौथाण को बधाई दी है।