अल्मोड़ा के lakshya sen पहुंचे बीडब्लूएफ सीनियर विश्व चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

अल्मोड़ा के शटलर lakshya sen स्पेन में खेली जा रही बैडमिंटन सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। यह प्रतियोगिता 11…

Almoras-lakshya-sen-in-pre-quarterfinals-of-BWF-Championship-

अल्मोड़ा के शटलर lakshya sen स्पेन में खेली जा रही बैडमिंटन सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2021 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। यह प्रतियोगिता 11 से 19 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही हैं।


वर्ल्ड नम्बर 19 lakshya sen ने पुरुष एकल के दूसरे चक्र में अपने से ऊपर रैंकिग वाले जापान के केन्ता निशिमोटो को 1 घंटा 22 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद 22-20 ,15-21 और 21-18 से हरा दिया।


lakshya sen ने पहला सेट कड़े संघर्ष के बाद 22-20 से जीत लिया था। लेकिन इसके बाद lakshya sen लक्ष्य दूसरे सेट में 14-12 से आगे थे और जापानी खिलाड़ी ने जरबदस्त तरीके से वापसी करते हुए सेट को 21-15 से जीत लिया। तीसरे सेट में लक्ष्य ने वापसी करते हुए 21-18 से सेट और मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।


प्री कवार्टर फाइनल में लक्ष्य की टक्कर ग्वाटेमाला के केविन कोर्डोन से होगी।स्पेन में लक्ष्य के साथ भारतीय टीम के कोच के रूप में मौजूद उनके पिता डीके सेन ने बताया कि लक्ष्य का अपने से ऊची रैंक के खिलाड़ी को हराने के बाद और आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ा है और अगला प्रयास क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद चैंपियनशिप जीतने पर होगा।
लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, सचिव बीएस मनकोटी सहित सभी खेल प्रेमियो ने खुशी जताते उनको शुभकामनाएं दी हैं।