हायलो ओपन सुपर 500 प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के लक्ष्य को मिला कांस्य पदक

हायलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन सेमी फाइनल में हार गये है। उन्हे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।…

Almora's Lakshya got bronze medal in Hilo Open Super 500

हायलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन सेमी फाइनल में हार गये है। उन्हे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। जर्मनी में आयोजित इस प्रतियोगिता में लक्ष्य ने पहली बार कोई पदक जीता हैं।


सेमी फ़ाइनल में लक्ष्य को सिंगापुर के लो किन येव से 8-21 व 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य ने सिंगापुर के इस खिलाड़ी को पिछले सप्ताह ही फ़्रेंच ओपन में हराया था। लेकिन हायलो ओपन के सेमी फाइनल में सिंगापुर के खिलाड़ी ने लक्ष्य से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। लक्ष्य को इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त हुआ।


लक्ष्य के हाइलो सुपर ओपन प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिलने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक,सचिव बीएस मनकोटी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ,अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार , प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक ,गोकुल मेहता,एएनएस रजवार,हेम तिवार, जगमोहन फर्त्याल ,राकेश जायसवाल,डॉ संतोष बिष्ट ,जिला क्राीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा,मयंक कपूर,स्मृति नगरकोटी,विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश व सभी खेल प्रेमियों ने लक्ष्य की माता, उनके पिता व कोच डी के सेन को बधाईया दी हैं।