अमेरिका की स्टेनफाेर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University USA) ने दुनिया के दो फीसद शीर्ष वैज्ञानिको (top 2%) की वर्ष 2022-23 की सूची जारी की है। सूची की 554वीं रैंक में अल्मोडा के डॉ तरुण बेलवाल (Dr Tarun Belwal) भी शामिल हैं। उनकी यह उपलब्धि परिवारजनो और उनके गुरुजनो ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अमेरिका के स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दो लाख प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की सूची जारी की है। जिसमें अल्मोडा के वैज्ञानिक डा. तरुण बेलवाल ने वर्ष 2022-23 में खाद्य विज्ञान विभाग में 554 रैंक हासिल की है। डॉ. बेलवाल भारत में 15 वीं और एशिया में 154 स्थान में है।
डा. तरुण बेलवाल ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल और जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोडा से PhD उपाधि हासिल की है।
इसके बाद उन्होंने चीन की जेजियांग यूनिवर्सिटी और इटली की ट्यूरिन यूनिवर्सिटी के साथ काम के साथ काम किया। वर्तमान में वह Texas A&M University, Texas, USA me काम कर रहे हैं। वर्तमान में उनका परिवार पांडेखोला, अल्मोडा में निवास करता है।
साल 2021-22 में भी उनको टॉप 2% में शामिल किया जा चुका है। वर्ष 2016-17 में उन्हें उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा राज्यपाल पुरस्कार से भी नवाजा जा चूका है। अब तक डा. बेलवाल के 100 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं। 6 शोध परक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और 5000 से अधिक अनुसंधान उद्धरण (citations) भी मिल चुके हैं। डॉ बेलवाल फाइटोमेडिसिन जर्नल में एसोसिएट एडिटर के रूप में भी काम कर रहे हैं।