अल्मोड़ा की आयुषी तिवारी ने NEET 2023 की परीक्षा पास कर ली है। आयुषी ने 720 में से 628 अंक प्राप्त किए। आयुषी का परिवार यहां न्यू कॉलोनी धारानौला में निवास करता है।
आयुषी के पिता रवि मोहन तिवारी अल्मोड़ा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानठौक अल्मोड़ा में अंग्रेजी अध्यापक पद में कार्यरत हैं। उनकी माता नीमा तिवारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वारब में अंग्रेजी की अध्यापिका है। आयुषी के बड़े भाई डॉ0वत्सल तिवारी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।
आयुषी ने उत्तरा न्यूज को बताया कि वह एक अच्छा चिकित्सक बन कर समाज की सेवा करना चाहती हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता दादी एवं सभी शुभचिन्तकों को दिया है। उनके मुख्य प्रेरणास्रोत उनके बड़े भाई डा. वत्सल तिवारी रहे, उनकी सफलता पर परिवार रिश्तेदारों व सभी जानने वालों मे हर्ष का माहौल है। आयुषी तिवारी ने 2022 में कक्षा 12 की परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से 95.8 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की थी।