अल्मोड़ा के अमन मेहता का एनडीए में चयन,हर्ष का माहौल

अल्मोड़ा-श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला की सक्रिय सदस्य आशा मेहता के पुत्र अमन मेहता का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयन हुआ…

Screenshot 20250412 134059

अल्मोड़ा-श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला की सक्रिय सदस्य आशा मेहता के पुत्र अमन मेहता का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयन हुआ है।
इससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर श्रीभुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी अल्मोड़ा के संस्थापक/संयोजक पूर्व दर्जा मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने अमन की इस उपलब्धि पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
कर्नाटक ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल मेहता परिवार के लिए गौरव का विषय है, बल्कि हम समस्त क्षेत्र वासियों के लिए भी अत्यंत हर्ष और गर्व का क्षण है।अमन ने अपने कठिन परिश्रम,समर्पण और संकल्प से यह सिद्ध किया है कि लक्ष्य कोई भी हो यदि इच्छा शक्ति प्रबल हो तो उसे प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला की समस्त टीम की ओर से मेहता परिवार को इस अद्वितीय सफलता के लिए बधाई दी हैं एवं अमन मेहता के उज्ज्वल,सुरक्षित और गौरवपूर्ण भविष्य की मंगलकामना करते हुए कहा है कि अमन की यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं।उन्होंने कहा कि अमन पूर्व में कर्नाटक खोला की रामलीला में भी अपना सहयोग करते आ रहे हैं।अमन की यह उपलब्धि युवाओं के लिए एक बड़ा संदेश है कि नशे से दूर रहकर अपनी दिनचर्या व्यवस्थित कर,अनुशासन के साथ अपने दैनिक क्रियाकलाप कर युवा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। अमन ने कक्षा 6 के बाद की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है, उनका छोटा भाई भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ाई करता है।
पिता चंदन सिंह मेहता मैग्नेसाइट अल्मोड़ा में कार्यरत हैं।